...

5 views

"धृतराष्ट्र आज भी जीवित हैं"
चुपचाप देखते हैं शांत होकर
तमाशा,लुटती अस्मत का
निहारते हैं वस्त्र को चिथड़े होता देख
लपेटे अपने वास्तविक स्वरूप को
दिखावे के लिबास में
कैसे रहे अस्मत निरीह की क्योंकि…
आज भी धृतराष्ट्र जीवित हैं

दर्द से करहाती वस्त्रहीन
स्वयं को अकेली ही पाती हैं...