तेरी लाडली,,,
मां हो मेरी मां, में तेरी लाडली,,,,,,,,,,,,👸 👸 तेरे शरीर में है घर मेरा मां,,,,,,,,, में बहुत खुश हूं तेरा हिस्सा बन कर। तुझे तो पता भी नहीं में कोन हूं बेटा या बेटी,,,, घर पर सब लड़का समझते हैं मुझे शायद ,,,,, पर तूने बेटी समझ दुलार किया है ना मां,, में बिल्कुल तेरे जैसी ही हूं मां,,,। ज्यादा कुछ नहीं मांगू तुझसे में,,। बस तेरी गोदी में दुलार चाहिए मुझे। क्या हुआ जो पहले से एक ओर बहन है मेरी। हम दोनों मिलकर प्यार करेंगे तुझे मां। भाई जो करता वो हर काम करेंगे हम मां। दीदी मुझे अपने साथ ही रख लेगी हम पढेंगे मां। तू क्यों पूछती है किसी से की में कोन हूं। 😥 ला मुझे इस दुनिया में...