...

8 views

कविता

आज फिर कविता लिखकर,
कविता के बारे में बताती हूं।
जिसे लिखकर मैं अपने,
मन को बहलाती हूं।।

अपने मन के भाव को,
कुछ पंक्तियों में सजाती हूं।
कविता के सभी बिंदुओं को,
ध्यान में रख कविता बनाती हूं।।

कविता लिखना कठिन नहीं,
मन में भाव होना जरूरी है।
कविता कलम और कॉपी,
के बिना पूरी अधूरी है ।।

कविता पर बच्चे खुश होते हैं,
और बड़े अर्थ समझते हैं।
कविता और लेखनी जैसी,
कला को हम व्यर्थ समझते हैं ।।

✍️कंगना मिश्रा
© copy right



@Incredible_Forever
@KANGN6993

#WritcoQuote
#writco
#writcoapp
#writers
#writersofinstagram
#hindipanktiyaan
#hindipoetry