तेरी मुस्कान में छुपा, मेरा हर एक रंग।
(1)
तू है मेरी धड़कन, तू है मेरा साया,
तेरे बिना ये जीवन, लगे अधूरा सा।
तुझसे बातें करना, जैसे बहार आई,
क्या ये सच है या बस, एक ख्वाब है छाया।
(2)
सब हैं परेशान मुझसे, पर तू है अलग,
तेरी मुस्कान में छुपा, मेरा...