...

12 views

दूरी मजबूरियां।
तेरे मेरे दरमियान
जो भी थी दूरियां।
जो भी थी मजबूरियां।
वो अब मुझको।
कतरा कतरा तोड़ती है।
ये तेरे मेरे दरमियान
ये मजबूरिया।
ये दूरियां।
मुझको तन्हाई में
तन्हा अकेला
और छोड़ती हैं।

जाने कितनी
कहानियां बनी
कितने अफसाने बने
जब तू मैं
एक...