...

7 views

किनारा (छोटा सा सपना)
बचपन से एक सपना, समुद्र किनारे हो घर अपना,
लेहरो की धुन हो, कोयल की गुनगुन हो,
समुद्र की गहराई हो, बचपन की परछाई हो,
बचपन से एक सपना, समुद्र किनारे हो घर अपना।
जैसे समुद्र बड़ा, हो सपना बड़ा अपना,
विशाल समुद्र सा, विराट जीवन हो अपना,
सारा दुख उसमें घुल जाए, सारा सुख हो
अपना,
आंसु उसमें घुल जाए, मंद मुस्कान सा
मुख हो अपना,
बचपन से एक सपना, समुद्र किनारे हो घर
अपना।
प्यारे से जीवन की शुरुआत करू, प्यारा परिवार हो अपना,
भाई बहन का प्यार लिए, छोटा सा संसार हो अपना
मां बाप का प्यार लिए, छोटा सा घर हो अपना,
बचपन से एक सपना, समुद्र किनारे हो घर अपना।
जहां मेरे नन्हें कदम पड़े, जहां संसार था
अपना,
जहां मेरे पैरों के निशान पड़े, जहां प्यार था
अपना,
जहां मेरे यादों के ख्वाब पड़े, जहां दुलार
था अपना,
वहां एक नया संसार बसे, ख्वाब है अपना,
बचपन से एक सपना समुद्र किनारे हो घर
अपना।
उस नए संसार का सारा सुख दुख हो अपना,
उस नए संसार में सारा प्यार हो अपना,
उस नए भविष्य में बिता कल हो अपना,
दोहराने वाले कल में आज का भविष्य हो अपना,
बचपन से एक सपना, समुद्र किनारे हो घर अपना।


© Monika#mona_realwords...realfeelings...