...

4 views

सीखे जा रहा हूं
जिन्दगी सिखाती जा रही, मैं सीखे जा रहा हूं
कभी सस्ता कभी महंगा, बिके जा रहा हूं

हर मोड़ की पेंचीदगियों को पढ़ता गया
जीवन की संजीदगियो को जड़ता गया
कभी सादगी कभी अहंकार पर टिके जा रहा हूं
जिन्दगी सिखाती जा रही, मैं सीखे जा रहा हूं

कठीन और सम परिस्थितियां सबके हिस्से
सबकी अपनी कहानियां, सबके अपने किस्से
इन कहानियों को पिरो कुछ शब्द लिखे जा रहा हूं
जिन्दगी सिखाती जा रही, मैं सीखे जा रहा हूं

कभी छोटा कभी बड़ा बन कर रहा
कभी कम, तो कभी जरूरत भर कहा
लाख दबाया गया, पर यत्र-तत्र दिखे जा रहा हूं
जिन्दगी सिखाती जा रही, मैं सीखे जा रहा हूं

© अंकित राज "रासो"

#hindi #quote #poetry
#quoteoftheday #writersofindia
#shayari #inspirational
#raj_raso #WritcoQuote