...

7 views

ऑनलाइन
आजकल ऑनलाइन का है बोलबाला,
हर कोई इसी का है दीवाना।

सब पर ऑनलाइन रहने का ऐसा फितूर हुआ,
कि इंसान ने अपने ही खून के रिश्तों को खुद से दूर किया।

अब इंसान अपनों से हर सुख-दुख छिपाता है,
और अपने ऑनलाइन दोस्तों को हर एक राज़ बताता है।

ऑनलाइन पब्लिसिटी पाने के चक्कर में,
अपनी सारी हदें भूल जाता है।

अगर सही इस्तेमाल करे तो इंसान इसका फायदा भी पाता है,
घंटों का काम वह ऑनलाइन चुटकियों में निपटाता है।

पता नहीं क्यों लोग फिर भी सीधे रास्ते नहीं चलते हैं,
दूसरों से धोखाधड़ी करके अपनी जेबें भरते हैं।

अंत में सोनिया का यही कहना है कि ऑनलाइन दुनिया से बाहर आना है,
और अपनी असल जिंदगी के रिश्तों को अपने करीब लाना है।


© All Rights Reserved