...

5 views

अभी तलक(तक) कम है जो जुदा करेगी वह लड़की
अभी तलक(तक) कम है
जो जुदा करेगी वह लड़की
मिलने से पहले ही
खुदा करेंगी वह लड़की।।

गजब हुआ समझ नहीं आया
किससे निकाह करेगी वह लड़की
ठोकर मार दी
कहां दफा करेगी वह लड़की

तस्वीर लेकर घूम रहा हूं
हर बात पर खाख करेगी वह लड़की
शीतल छाव धूप से बची तो
एक दिन जरूर रूसवा करेगी वह लड़की

पैगाम ए मोहब्बत देता हूं
नाम भरेगी वह लड़की
साथ चलने की अगर खाए कसमे
तो आराम करेगी वह लड़की

बड़ी हसीन सपने है यह
गुबान करेगी वह लड़की
कहां लगता है की
मेहरबान करेगी यह...