कह नहीं पाते
कहना बहुत कुछ है लेकिन कह नहीं पाते,
मगर इतना जरूर है की आप हमे बहुत ही हो भाते,
ज़हन में रखकर आपको ख्वाब है हम सजाते,
जैसे की बालों की छांव में आप हमे सुलाते,
काश आप हमे मिलने बुलाते,
और हमें जोर से गले लगाते,
मीठी मीठी बाते हमें सुनाते,
और आपकी आंखों में हम डूब जाते,
मगर आप हो हमें बहुत ही सताते,
पता नहीं क्यों कभी प्यार नहीं जताते,
बेशक हुई ना हो हमारी इतनी मुलाकातें,
मगर आप हो हमें बहुत ही भाते।
© secret_script
मगर इतना जरूर है की आप हमे बहुत ही हो भाते,
ज़हन में रखकर आपको ख्वाब है हम सजाते,
जैसे की बालों की छांव में आप हमे सुलाते,
काश आप हमे मिलने बुलाते,
और हमें जोर से गले लगाते,
मीठी मीठी बाते हमें सुनाते,
और आपकी आंखों में हम डूब जाते,
मगर आप हो हमें बहुत ही सताते,
पता नहीं क्यों कभी प्यार नहीं जताते,
बेशक हुई ना हो हमारी इतनी मुलाकातें,
मगर आप हो हमें बहुत ही भाते।
© secret_script
Related Stories