...

5 views

एक नई उम्मीद ✍️🙂❤️
कहते हैं कि उम्मीद पर तो दुनिया क़ायम है, पर कभी कभी एक छोटी से उम्मीद पर एक ज़िंदगी, एक भविष्य, एक आशा, एक प्यारा सा रिश्ता टिका होता है।

मेरी हार में भी जीत का हौसला दिखला जाते हैं
जीत में भी आगे का रास्ता मुझे समझा जाते हैं
वो उम्मीदों से भरा एक गहरा समंदर है मेरा
कमज़ोर पड़ने पर एक नई उम्मीद जगा जाते हैं

ना हो उम्मीद मुझे, फिर भी उम्मीद का दीया जला देते हैं
हताश होने नहीं देते...