...

2 views

परछाई से पूछा मैंने
परछाई से पूछा मैंने
तू जो साथ चलती मेरे
बिन मतलब के
क्या मेरे अलावा तुझे कोई
और भाया नहीं

परछाई बोली मुझसे
सभी की अपनी अपनी परछाई
देख तेरी ही छवि मुझमें समाई
फिर भला दूर तुझसे
मैं कैसे रह पाई
इक तूने ही मुझे पहचाना नहीं
अपना मुझे माना नहीं

उसके कथन मुझे
द्रवित कर गए
बोली ऐसी कोई बात नहीं
सुना है बुरे वक्त में
अपनी परछाई भी साथ
छोड़ देती
क्या तूने ऐसा सुना नहीं
तूने भी तो ऐसा ही किया
तुझे पता था बिन तेरे चलना
मुश्किल मेरा
फिर ऐसा क्यों तूने किया?
फिर ऐसा...

परछाई बोली ऐसा न करती
तो तुझे मज़बूत बनाती कैसे
परिस्थितियों से लड़ना सिखाती कैसे
जब देखो तब सहारा मेरा
ले चलती थी
दुनियाभर की बातों से दूर...