
9 views
मेरी खुशी की वजह❤️
सुनो..इस भीड़ भाड़ और शोर भरी दुनिया में मुझे
बस सुकून एक तुम्हारी आवाज़ सुनकर मिलता है
कि मेरी हर एक ग़ज़ल से मिलती है तुम्हारी ये सूरत
हर लफ़्ज़ को करार तुम्हारा नाम लिखकर मिलता है
मेरा पाकीज़ा प्यार तुम्हारे लिए सागर से भी गहरा है
यकीं मानो तुम्हारे सिवा विकास कहीं भी ना ठहरा है
यकीं हो चला है मुझे कि तुम्हारे सिवा कोई न समझेगा
जो तसल्ली जो विश्वास तुम्हारी बात सुनकर मिलता है
तुमसे शुरू मेरा हर दिन हर रात होती है तुमसे सवेरा है
मिलती है ज़िंदगी ख़्वाबों को आंखों में तुम्हारा चेहरा है
नहीं पता कि मंज़िल क्या है नहीं मालूम रास्ता क्या है
अब तुम्हारे कदमों के निशां विकास चुनकर चलता है
खुशी की खुशी चेहरे पर बरकरार रहे यही कोशिश है
के इसी चिंता में डूबा मेरा मन यही सोचकर चलता है
© विकास - Eternal Soul✍️
बस सुकून एक तुम्हारी आवाज़ सुनकर मिलता है
कि मेरी हर एक ग़ज़ल से मिलती है तुम्हारी ये सूरत
हर लफ़्ज़ को करार तुम्हारा नाम लिखकर मिलता है
मेरा पाकीज़ा प्यार तुम्हारे लिए सागर से भी गहरा है
यकीं मानो तुम्हारे सिवा विकास कहीं भी ना ठहरा है
यकीं हो चला है मुझे कि तुम्हारे सिवा कोई न समझेगा
जो तसल्ली जो विश्वास तुम्हारी बात सुनकर मिलता है
तुमसे शुरू मेरा हर दिन हर रात होती है तुमसे सवेरा है
मिलती है ज़िंदगी ख़्वाबों को आंखों में तुम्हारा चेहरा है
नहीं पता कि मंज़िल क्या है नहीं मालूम रास्ता क्या है
अब तुम्हारे कदमों के निशां विकास चुनकर चलता है
खुशी की खुशी चेहरे पर बरकरार रहे यही कोशिश है
के इसी चिंता में डूबा मेरा मन यही सोचकर चलता है
© विकास - Eternal Soul✍️
Related Stories
28 Likes
12
Comments
28 Likes
12
Comments