...

15 views

मेरी मोहब्बत 🧖🏻👰🏻 ।।
मंजिले 💓 भी उसकी 👰🏻 थी,
रास्ता 🛣 भी उसका था ।
एक मैं 🙋 अकेला था,
काफिला 🌌 भी उसका था ।।

मोहब्बत ♥️ भी उसकी थी,
करने वाला भी उसका 🤗था ।
हर जन्म साथ 👰🏻🧏🏻 रहने का,
ख्वाब 🥰 भी उसका था ।।

वादे 🤞भी उसके थे,
निभाने वाला भी उसका 🤝 था ।
साथ -साथ 🤝🏻 चलने कि सोच भी उसी कि थी,
और रास्ता बदलने🧍‍♀️🧍🏻का फैसला भी उसका था ।।

अब क्यूं अकेला हूँ 🧖🏻,
दिल ♥️ सवाल करता है ।
लोग 👥 तो उसके थे,
क्या खुदा 🙇भी उसका था 😔😔 ।।