दोस्ती
ना तो कोई शर्त पर आधारित है,
ना तो कोई रिश्ते की डोर से बंधी हुई है,
पर फिर भी दो व्यक्तियों के बीच में एक सुंदर सा तालमेल सजाती है;
युगो से बेमिसाल चलती आ रही यह दोस्ती कहलाती है।
ना तो कोई धर्म को हानि पहुंचाती है,
ना तो किसी प्रकार का कोई भेदभाव करती है,
पर फिर भी भिन्न-भिन्न प्रकार के लोगों को एक डोर से बांधकर रखती है;
विश्वास की नीव पर आधारित यह दोस्ती कहलाती है।
ना तो कोई प्रकार का दबाव महेसूस करवाती है,
ना तो किसी से कोई अपेक्षा रखने के...
ना तो कोई रिश्ते की डोर से बंधी हुई है,
पर फिर भी दो व्यक्तियों के बीच में एक सुंदर सा तालमेल सजाती है;
युगो से बेमिसाल चलती आ रही यह दोस्ती कहलाती है।
ना तो कोई धर्म को हानि पहुंचाती है,
ना तो किसी प्रकार का कोई भेदभाव करती है,
पर फिर भी भिन्न-भिन्न प्रकार के लोगों को एक डोर से बांधकर रखती है;
विश्वास की नीव पर आधारित यह दोस्ती कहलाती है।
ना तो कोई प्रकार का दबाव महेसूस करवाती है,
ना तो किसी से कोई अपेक्षा रखने के...