...

8 views

पैसा / प्यार
पैसा सब कुछ नही , लेकिन
आज बहुत कुछ है..….…….

पर क्या? पैसा प्यार से बढ़कर
है..…......

पैसा जरूरत पूरी कर सकता है
पर अभिलाषाएं नही .....…...

पैसा जीवन बेहतर बना सकता
है इसके कोई शक नही ,
पर पैसा उम्र भर का साथी
बने ये संभव नहीं ...........….

पैसा चंद खुशी की सौगात दे
सकता है , पर सुकून की मुस्कान
नही ......……

पैसा रिश्ते दे सकता है पर
प्यार नही , पैसा दोस्ती दे
सकता है पर विश्वास नहीं ,

पैसा मुकाम से सकता है
पर मुहब्बत नही .........

अमीर होकर भी गरीब
रह जाते हैं वो लोग , जिनका
इंतजार घर की सिर्फ चार
दिवारे करती है ...।

सब कुछ हासिल कर के
भी हमेशा q जिंदगी में एक कमी
रहती है।
© All Rights Reserved