...

3 views

सुनो दोस्त!
दोस्त!
जानता हूँ, तुम ठीक नहीं हो
कुछ समय से...
पढ़ाई-लिखाई ठप सी पड़ी है,
घर के कामों में व्यस्त नहीं–
उलझ गए हो,
मात खा गए हो–
कई दोस्तियों में भी,
‘प्रेम’ भी
‘कहानी’ हो गया तुम्हारा

रुक से गए हो,
जानता हूँ–थक गए हो
बस थक गए हो
तो क्या हुआ?
कुछ नहीं,
बस थक गए हो...

इन दिनों
थकना,
आसान सी
हो गई है बात
बहुत आसान...
तुम क्लिष्ट मत करना

कोई हवा नहीं भरूँगा तुम में,
न कहूँगा ये कि–
विश्वास रक्खो भगवान पर...
नहीं कहना मुझे कि अच्छा होगा सब...

तुम तो बस–
कुछ पुराने नग़्मे चलाकर
छोड़ दो,
एक अच्छी नींद लो,
फिर उठो,
एक अच्छी चाय लो,
और
चल पड़ो...

जो होगा सो होगा
सुनो दोस्त!
ज़िंदगी है...
ऐसी ही है...

तुम बस थक गए हो
एक अच्छी नींद लो
और
चल पड़ो...
© Lekhak Suyash

#lekhaksuyash