...

3 views

थोड़े दिन ही चले हैं साथ छूट रहा है
थोड़े दिन ही चले हैं
साथ छूट रहा है
जिंदगी तुमसे अब
नाता टूट रहा है

कैसे रोके तुम्हें
छाती फूट रहा है
आंखों की सपना
शब्र से आंखें मूंद रहा है

पल भर की खुशियां देकर
पूरा संसार लूट रहा है
एक उम्मीदों का किरण
पूरब में डूब रहा है

कुछ कह नहीं सकते हैं
धीरज का बांध टूट...