...

10 views

Middle Class Family ❤️
मैं उस Middle Class Family से हूँ ,जहां Festivals भी आने का Wait किया करते है ताकि नए- नए कपड़े ख़रीदाया जाए ।

मैं उस Middle Class Family से हूँ ,जहां bday आये तो दोस्तों के साथ celebrateकरना allow नही है , पूजा करने के बाद माँ के हाथ का बना सूजी का हलवा ही Cake बन जाता है ।

मैं उस Middle Class Family से हूँ ,जहां पुरानी T-shirts का पोछा बन जाता है , और हार्लिक्स या किसी का डब्बा खत्म हो जाये तो दाल , या कुछ समान रखने का काम आ जाए, जहां कवार वाले का इन्तेजार किया जाता , इसलिए नही की उसे कॉपी,किताब, या अखबार दे सके बल्कि इसलिए ताकि dozen -dozen चाय के कप , या बर्तन ले सके ।

हमारे यहां तो tea aur snakes नही होते , हमारे यहाँ होते हैं चाय और बिस्कुट , हमारे यहां मम्मी ,पापा कहा जाता है ना कि Mom, Dad ।

मैं उस Middle Class Family से हूँ ,जहां मम्मी पापा को गले लगाना बहुत बड़ी बात है ,
यार मम्मी पापा न गुरुर है हमारे और मम्मी पापा का गुरुर है हमारे बढ़िया बढ़िया marks...