बस वो और मैं मिलकर हम बन जाय।
तलाश हैं मुझे एक साथी की।
जो सिर्फ भार नहीं मेरे पंख बने।
जो मेरी वीरान सी जिंदगी एक मुस्कान बने।
जो मेरे लिए अपने ego को एक तरफ कर दे।
जो मेरे साथ मेरी हर मंजिल तय करे।
जो हो मेरे सम्मान का हकदार।
जिसके साथ कर सकू मै अपने दिन की शुरुवात।
जो बन सके मेरे सुख दुख का साथी।
जिसके होने से में खुद पूर्ण महसूस करु।
जिसका होना मेरे होंठो की मुस्कान बने।
मेरी खुशी के लिए बगावत पर उतर जाय।
बस वो और मैं मिलकर हम बन जाय।
© Miss inspiration
जो सिर्फ भार नहीं मेरे पंख बने।
जो मेरी वीरान सी जिंदगी एक मुस्कान बने।
जो मेरे लिए अपने ego को एक तरफ कर दे।
जो मेरे साथ मेरी हर मंजिल तय करे।
जो हो मेरे सम्मान का हकदार।
जिसके साथ कर सकू मै अपने दिन की शुरुवात।
जो बन सके मेरे सुख दुख का साथी।
जिसके होने से में खुद पूर्ण महसूस करु।
जिसका होना मेरे होंठो की मुस्कान बने।
मेरी खुशी के लिए बगावत पर उतर जाय।
बस वो और मैं मिलकर हम बन जाय।
© Miss inspiration