...

9 views

प्यार लिखना।।
अब की बार प्यार लिखना
थोडा नहीं बेशुमार लिखना
मूँ से खुद की बडाई ही निकलती है
पन्नों पर दिल का खुमार लिखना
गुरुर तुम्हारा लाजमी है दुनिया से
मेरे लिए लब्जे इझहार लिखना
सबको अकेलेपन के फायदे
मेरे लिए साथवाला त्यौहार लिखना
सबको दिया समय जरुरी है
मेरे लिए एक इतवार लिखना
कडवाहट तो कलम में है तुम्हारी
उपर से मिर्च भरी,
इसबार चाहतवाली तकरार लिखना
पढकर बूंद बूंद भर जाऊँ
एसी आँसुओकी बोछार लिखना
बस और कुछ नहीं
इसबार.....
प्यार लिखना।।

सौम्यसृष्टि
© Somyashrusti