...

26 views

उसे खोने से डर गया 😐...
वैसे तो मैं किसी से डरता नही
पर उसे खोने से डर गया

उसे खोने से डर गया
जो अभी मेरा हुआ भी नही

कहने को तो एक जगह पे टिका नही
पर उसे छोड़ के किसी पे ये दिल रुका नही

वैसे तो है उसकी जैसी बहुत मेरी जिंदगी
पर मुझे वो चाहिए और उसके अलावा कोई नहीं

भरोसा है उस पर इसलिए इंतजार भी है
पर अब और इंतजार होता नही

ये कैसी दूरियां है ये कैसी मजबूरिया है
जो तू अपनी मजबूरियां बताता नही

उसके लिए उसका...