...

3 views

मां शब्द क्या होता है ये जाना जब खुद एक मां बनी🥺
मां शब्द कितना अच्छा और सच्चा और अपनापन है
मां अपने बच्चे के लिए पूरी दुनिया को साबित कर देती है वो अपने बच्चे के लिए अकेले काफी है

मुझे नही पता था एक मां में कितनी शक्ति होती है
मुझे नही पता था एक मां सबसे अकेले लड़ने की
ताकत रखती है मुझे नही पता था मां अकेले हमारी सारी जरूरत पूरी कर सकती है नही पता था


जब पता चला जब खुद मां बनी
वो अहसास कुछ अलग था जेसे
में एक नई जिंदगी जी रही हूं
जब पता चला कि मैं मां बनने वाली हूं

मुझे केसे पता होता मां क्या है
वो क्या कर सकती है
मुझे केसे पता होता मां भगवान की

तरह पूजी जाती है
मुझे जब पता चला जब मैं मां बनने वाली हूं

मुझे ये एहसास केसे पता हो
क्योंकि मेरी मां ने मुझे कभी
मुझे अपने सीने से लगाया नहीं
मुझे केसे पता चलता उसने कभी
मुझे पलट कर देखा तक नही

एक मां क्या कर सकती है
वो मेने जाना जब खुद मां
बनने वाली हूं

मुझे पता चला की एक जान...