...

4 views

तेरी मेरी प्रेम कहानी
तेरी मेरी प्रेम कहानी
दिल की गहराइयों में छुपी यह जवानी।

जब मिले तू पहली बार मुझसे
दिल बेहल गया, चैन खो गया इस से।

तेरी हँसी, तेरी बातें, तेरी मीठी बातें
सब कुछ है खास, तुझमें ही छुपा यह मासूमियत।

हमारे दिलों की मिलने की यह राह
बन गई है एक प्यार भरी कहानी का आवाज।

तू और मैं, दोनों एक हैं
तेरी मेरी प्रेम कहानी, यह ख्वाब है हमारा जीवन।
© Abhay Dhakate