...

21 views

परिभाषा जिंदगी की
चाहने होने के फर्क का नाम है जिंदगी।
अपने अंदर के उजालों का नाम है जिंदगी।

मोह‌‍‍‌‍ब्बतों के होने या ना होने से,
रिश्तों के खोने या ना खोने से,
एक एहसास है जिसका नाम है जिंदगी।

मिटाने दे वजूद उसका,
या खुद ही को मिट जाने दे,
गम के बादल के छटने का नाम है जिंदगी।...