
5 views
ख्वाब
कहते मुझे ख्वाब है
मेरे बड़े रूबाब है
सबके दिल दिमाग पर छाया हूं
ऐसा में शबाब हूं
सभी के दिल में रहकर
देता रहता पैगाम हूं
सभी के जीवन में रंग भरता हूं
यही मेरा काम है
कहते मुझे ख्वाब है
मेरे बड़े रूबाब है
सबके सपनों का राजा हूं
हर दिल दिमाग पर छाया हूं
मैं पंख लगा कर उड़ता हूं
नील गगन में छाया हूं
इसलिए मैं राजा हूं
इच्छा शक्ति रानी है
वह मेरी दीवानी है
रहते दोनों साथ-साथ
वह मेरी घरवाली है
मैं ख्वाबों का राजा हूं
वह मेरी सहजादी है ।।
© All Rights Reserved
मेरे बड़े रूबाब है
सबके दिल दिमाग पर छाया हूं
ऐसा में शबाब हूं
सभी के दिल में रहकर
देता रहता पैगाम हूं
सभी के जीवन में रंग भरता हूं
यही मेरा काम है
कहते मुझे ख्वाब है
मेरे बड़े रूबाब है
सबके सपनों का राजा हूं
हर दिल दिमाग पर छाया हूं
मैं पंख लगा कर उड़ता हूं
नील गगन में छाया हूं
इसलिए मैं राजा हूं
इच्छा शक्ति रानी है
वह मेरी दीवानी है
रहते दोनों साथ-साथ
वह मेरी घरवाली है
मैं ख्वाबों का राजा हूं
वह मेरी सहजादी है ।।
© All Rights Reserved
Related Stories
16 Likes
0
Comments
16 Likes
0
Comments