बिना तोंद वाले देश भक्त
बिना तोंद वाले देश भक्त
उनकी जेब खाली थी पर वो उनकी मजबूरी थी
उनकी शिक्षा पूरी नही ही पर वो उनकी मजबूरी थी
वो बेरोजगार थे पर वो उनकी मजबूरी थी
उनके चाचा विधायक नही थे पर वो उनकी मजबूरी थी
उन्हे मंदिर जाना भी मना था पर यह उनकी मजबूरी
वो बिना तोंद वाले थे पर यह उनकी मजबूरी थी
आस्था आहत नही होती थी पर यह उनकी मजबूरी थी
पूरा ध्यान रोटी पर था पर यह उनकी मजबूरी थी
मर मर के जीते थे और मरने की इच्छा ज़रूरी थी
यहाँ का विधान न समझते थे यह उनकी मजबूरी थी
खूने दिल बहाते थे आँसू भी ,यह भी ज़रूरी थे
वक़्त से पहले मर गए यह उनकी मजबूरी थी
© Ramesh Mendiratta
उनकी जेब खाली थी पर वो उनकी मजबूरी थी
उनकी शिक्षा पूरी नही ही पर वो उनकी मजबूरी थी
वो बेरोजगार थे पर वो उनकी मजबूरी थी
उनके चाचा विधायक नही थे पर वो उनकी मजबूरी थी
उन्हे मंदिर जाना भी मना था पर यह उनकी मजबूरी
वो बिना तोंद वाले थे पर यह उनकी मजबूरी थी
आस्था आहत नही होती थी पर यह उनकी मजबूरी थी
पूरा ध्यान रोटी पर था पर यह उनकी मजबूरी थी
मर मर के जीते थे और मरने की इच्छा ज़रूरी थी
यहाँ का विधान न समझते थे यह उनकी मजबूरी थी
खूने दिल बहाते थे आँसू भी ,यह भी ज़रूरी थे
वक़्त से पहले मर गए यह उनकी मजबूरी थी
© Ramesh Mendiratta