अगली मुलाकात....।
उसने बड़े अदब से पूछा...
"अगली मुलाकात कहां होगी"
मैंने कहा, आसमानों में, दो बादलों के टक्कर में, भीनी माटी की खुशबू में।
खिड़की पे बारिश की बूंदों में
।
मोगरे के फूलों में।
अदरक वाली कड़क मीठी चाय से उठते उस धुंए में।
रहमान के किसी गाने के धुन में।
रुके हुए से ट्रैफिक जाम में।
शर्ट के टूटे हुए किसी बटन में।
गहरे काले काजल में।
पहाड़ों में।
बहते झरनों में।
कहीं साहिल तो कहीं किनारों में।
मौसम की बहारों में।
मिलना तय है, मील ही लेंगे,
बस
याद रखना....।
"अगली मुलाकात कहां होगी"
मैंने कहा, आसमानों में, दो बादलों के टक्कर में, भीनी माटी की खुशबू में।
खिड़की पे बारिश की बूंदों में
।
मोगरे के फूलों में।
अदरक वाली कड़क मीठी चाय से उठते उस धुंए में।
रहमान के किसी गाने के धुन में।
रुके हुए से ट्रैफिक जाम में।
शर्ट के टूटे हुए किसी बटन में।
गहरे काले काजल में।
पहाड़ों में।
बहते झरनों में।
कहीं साहिल तो कहीं किनारों में।
मौसम की बहारों में।
मिलना तय है, मील ही लेंगे,
बस
याद रखना....।