...

3 views

नसीहतें संभालकर रखना
*नसीहतें संभालकर रखना*

खाना धीमी आंच पर पकेगा तो स्वाद आएगा
अगर जल्दबाजी करेंगे तो खाना जल जाएगा

चाल धीमी ही सही मगर संभलकर ही चलना
फिसलेंगे नहीं और सफर में मजा भी आएगा

हर कोई देखता यहां सफलता पाने का सपना
मगर किसको मिलेगी ये तो समय ही बताएगा

कर्म करने ही होंगे कुछ हासिल करने के लिए
अगर मेहनत करोगे तो सबकुछ मिल जाएगा

जिन्दगी मिली है तो जीने का शौक भी रखना
निराश बैठे रहे तो मन को जीना कैसे भायेगा

सारी जिन्दगी अपने सब्र की हिफाजत करना
हर खुशी का तोहफा दरवाजे पर खुद आएगा

जिन्दगी भर के लिये उसूल ये बनाकर रखना
मेरे कारण मुझ से कोई रूठ कभी ना पायेगा

नसीहतें जितनी मिले उनको रखना संजोकर
मुश्किल समय पर यही सब तो काम आयेगा

*ॐ शांति*
© Bk mukesh modi