...

1 views

यार बेहद खास हो तुम❤
यार बेहद खास हो तुम
थे कभी अजनबी,
बिना मिले ही दिल के पास हो तुम...
वैसे तो बाते करती नहीं थी ज्यादा,
जिसे सुनते ही मुस्कुरा दू,
वो बात हो तुम....
परेशान चाहे जितना भी रहूँ,
मेरे हर दर्द को जो भर दे,
वो मरहम हो तुम....
थोडे अच्छे थोडे बुरे,
जैसे भी हो,
बहुत खुबसूरत एहसास हो तुम....
कभी-कभी बहुत गुस्सा आता है तुमपे,...