...

6 views

आज हवा है ताजा
आज हवा है ताजा,और मास्क में है जीवन
आँगन है खाली, और कैद में है बचपन
हाथ है साफ लेकिन कोई मिलना नही चाहता
दोस्त के पास वक़्त है लेकिन कोई बुलाना नही चाहता
अकेले में ऐसा कितना खाना पकाओगे..(2)
दावतें कहाँ होगी ,दोस्तो को कहा बुलाओगे।
हर सोमवार को स्कूल/ऑफिस जाने को दिल तरसता है..
ये इतना लंबा वीकेंड की हम पर हँसता है
जिनके पास पैसे है उन्हें खर्च करना नही आता और
जिनके पास नही है उन्हें कमाना नही आता
अकेले ही आये थे अकेले ही जाओगे.. (2)
अगर कही पहले चले गए तो ठीक से बाए भी न कह पाओगे
जीवन मे क्या जरूरी है ये अब समझ में आया है...(2)
जिस भाग दौड़ में लगे हुए है वो सब मोह माया है...