...

2 views

फरियादी आंसू
आदमी के ये फरियादी आंसू
युगो से बह कर धरती पर
गिरते रहे है
अफसॉस कोई भी फरिश्ता आदमी की इस ग़मज़दा स्थिति क़ो देख कर पिघला नही और न ही उन फरिश्तों की भीड़ में से मे से कोई आदमी क़ो सांत्वना देने के लिए

स्वर्ग से उतर कर धरती पर पंहुचा नही है आज तक.......