
24 views
zindagi chalte rahega
सिलसिला जिंदगी का बस
यूं ही चलता है चलता रहेगा
आफताब रोशन होता रहेगा
चांद चांदनी बिखेरता रहेगा
जुगनू भी झिलमिलाएगे
दिया भी जलता रहेगा
गजब की होगी वो रात जिन
में उनका इंतजार रहेगा
बहार भी आएगी गुल भी खिलेगे
बागबान उसका महकता रहेगा
जो बदलेगा मौसम तो पतझड़ भी
आएगासजर से पत्तो को बिखेरता
रहेगा
ये वक्त भी कहा टेहरा है ये
वक्त भी कहा टहरेगा
ये तो बस गुजरता है गुजरता
रहेगा
सफर मैं तेरे खुशियां भी आएगी
और गम का सैलाब भी आएगा
खुशियों मैं तो पराए भी साथ
देते है
मयंक गम में तेरे साथ
कोन रहेगा
© All Rights Reserved
Related Stories
42 Likes
11
Comments
42 Likes
11
Comments