...

15 views

आधा सड़क
#सड़क
आधा सड़क सरकार का,
आधा सड़क निर्माणकार का;
आधा सड़क बेघर यार का,
आधा सड़क दुकान का,
आधा सड़क खड्डों का,
आधा सड़क लंबी कतारों का,
ये कारवाँ है लंबी दूरियों का,
समय कम है तय करना है,
आधा सड़क परेशानियों का,
आधा सड़क गुस्सो का,
आधा जीवन सुख का,
आधा जीवन दुख का,
आधा समय चिंतन का,
आधा समय व्यस्त का,
सब आधा अधूरा सा,
बाटे बटे सब, बाटे बटे ना मन,
मन भी आधा होवे तो जी सके ना कोई।
© confusioncreate

Related Stories