...

5 views

dedicated to all the mothers ❤️
जो लाखो पीडाओं के बाद
हमें दुनिया में लाती है
हमारे दिल, दिमाग को बना कर
हमे जीना सिखाती है
जिसके बिना खुशियाँ में भी गम हैं
वो माँ ही तो है
जिसकी तरीफो में सारे शब्द कम है

जो समझा बुझाकर
हमारा व्यक्तित्व बनाती हैं
दुख भुलाकर हसना सिखाती है
जिसके बिना हर आंख नम है
वो माँ ही तो है
जिसकी तरीफो में सारे शब्द कम है

कोई हो ना हो
वो...