...

5 views

💔💔सारे ख़्वाब💔💔

बिखर गए अरमान सभी, टूट गए सारे ख़्वाब
न रही तमन्ना बाक़ी, न है चाहत कुछ पाने की,

बंद हुए सब रास्ते, मंज़िल तक पहुंचने के भी
न रही आस तुम्हें पाने की, न राह जताने की,

करें भी तो क्या करें अब, कि बहुत देर हो गई
सूरत नहीं दिखती कोई, तुम तक पहुंचने की,

सदियों की दूरियां और मीलों के...