...

1 views

हाथ सदा हाथ मे हो
चला जाए ए सिल सिला।
रशम भी तुट जाए तो क्या हुआ।
हाथ सदा हाथ मे हो ।

कोन बोने गया पहाड़ी पर बीज ?
मीटी से भी फूटा अंकुर ।
फोरम बसी हर घास मे हो।
हाथ सदा हाथ मे हो।

झील के पानी मे खिला कमल।
अन्तराल मे किचड भारी हो।
हाथ सदा हाथ मे हो।

"संकेत " पंछी को किसने सिखाया।
कही प्रणय तो कही अश्रु से मोरनी दिवानी हो।
हाथ सदा हाथ मे हो।

© kavi dr.mala"sanket"