त्रेता में
त्रेता में तुम आऐं हो,
कलियुग में भी आजाओ ना,
शबरी के बेर खाऐ हो,
मेरे भी बेर खा जाओ ना|
मेरा दान तो गिलहरी जितना ही है,
थोड़ा गिलहरी जैसा स्पर्श ही,
कर जाओ ना
त्रेता में...
कलियुग में भी आजाओ ना,
शबरी के बेर खाऐ हो,
मेरे भी बेर खा जाओ ना|
मेरा दान तो गिलहरी जितना ही है,
थोड़ा गिलहरी जैसा स्पर्श ही,
कर जाओ ना
त्रेता में...