...

11 views

मेरा तुमसे दूर जाना
तुम्हारी खुशी के लिए ज़रूरी हो गया
मेरा तुमसे दूर जाना
हो चुका हैं महसूस मुझे
बोझ बन चुकी हूं मैं
तुम्हारे जिन्दगी की
हमारे रिश्ता तुम्हारी खुशियों की
आड़े आ रही हैं
बस थोड़ा और सबर कर लो
आज़ाद परिंदो की तरहा
जिस पेड़ पर मर्जी
अपनी आशियाना बना सकते...