...

4 views

आज भगवान टूट कर रोया होगा
आज भगवान खुद भी रोया होगा उसे एसे बेलिबास देखकर
सोचता होगा क्यू भेजा गिद्धो को इंसान बनाकर
आज बो टूट कर रोया होगा उसे एसे देखकर
कहते है लोग लिबास अच्छा पहनो जिससे दरिन्दे तुम से दूर रहेगे
अगर एसा है तो क्यो बुर्के बाली की इज्जत लुटती है
अगर बात उम्र की होती तो पाच साल की बच्ची ना दर्द मे रो रही होती