मैं क्या चाहती हूं!!
मैं तुम्हारी जिंदगी का वो हिस्सा बनना चाहती हूं, जो पहले कभी कोई ना बना हो।
मैं तुम्हारी कहानी का वो किस्सा बनना चाहती हूं, जो पहले कभी किसी ने ना सुना हो।
मैं तुम्हारी होकर तुम्हारी होना चाहती हूं....
जैसे तुम मुझे समझो, वैसा समझना चाहती हूं।
जैसे तुम मुझे चाहो, वैसी चाहत मैं भी चाहती हूं।
दिल की कुछ चाहते है जो तुम्हे सुनाना चाहती हूं,
तेरा होकर मैं तुझमें खो जाना चाहती हूं।
जैसा ख्याल तुम मेरा रखना चाहते हो,
वैसा ध्यान मैं तुम्हारा भी रखना चाहती हूं।
तुम मेरे लिए कितने विशेष हो बस इतना समझाना...
मैं तुम्हारी कहानी का वो किस्सा बनना चाहती हूं, जो पहले कभी किसी ने ना सुना हो।
मैं तुम्हारी होकर तुम्हारी होना चाहती हूं....
जैसे तुम मुझे समझो, वैसा समझना चाहती हूं।
जैसे तुम मुझे चाहो, वैसी चाहत मैं भी चाहती हूं।
दिल की कुछ चाहते है जो तुम्हे सुनाना चाहती हूं,
तेरा होकर मैं तुझमें खो जाना चाहती हूं।
जैसा ख्याल तुम मेरा रखना चाहते हो,
वैसा ध्यान मैं तुम्हारा भी रखना चाहती हूं।
तुम मेरे लिए कितने विशेष हो बस इतना समझाना...