हुआ वही जो होना था......✍️
अभी तो मंज़र नया नया है
तुम आगे की राह चलोगे क्या
शुरू में तो जाने वाला भी निभाता है
तुम राह आगे की साथ रहोगे क्या
रिश्ते निभ जाते हैं मजबूरी में यहाँ
दिल से निभाने में मुश्किलें होगी
बातें से महज नही चलते दिल के रिश्ते भी
थोड़ी शर्तें क्या इसकी भी कुबूल होगी
कठिन तो नहीं होता सफर इश्क़ का
पर जज़्बा जुनून रखना इश्क़ का
मेरे लिए हर राह आसान नही होगी
पर मुश्किल उसे मैं समझूँ
वादा याद रखना
कि ये छोटी भूल भी मुझसे नहीं होगी
इश्क़ है मुझे तो मैं निभा लूँगी
जैसा होगा रास्ता
यक़ीन मानो मैं रास्ता बना लुंगी
पर रखना यकीन इश्क़...
तुम आगे की राह चलोगे क्या
शुरू में तो जाने वाला भी निभाता है
तुम राह आगे की साथ रहोगे क्या
रिश्ते निभ जाते हैं मजबूरी में यहाँ
दिल से निभाने में मुश्किलें होगी
बातें से महज नही चलते दिल के रिश्ते भी
थोड़ी शर्तें क्या इसकी भी कुबूल होगी
कठिन तो नहीं होता सफर इश्क़ का
पर जज़्बा जुनून रखना इश्क़ का
मेरे लिए हर राह आसान नही होगी
पर मुश्किल उसे मैं समझूँ
वादा याद रखना
कि ये छोटी भूल भी मुझसे नहीं होगी
इश्क़ है मुझे तो मैं निभा लूँगी
जैसा होगा रास्ता
यक़ीन मानो मैं रास्ता बना लुंगी
पर रखना यकीन इश्क़...