...

40 views

ज़माने लगते हैं
#ज़माने

नफ़रत करना आसन है
प्यार में ज़माने लगते हैं

तोड़ना बड़ा आसान है
जोड़ने में ज़माने लगते हैं

आँसू बेचना आसान है
हंसाने में ज़माने लगते हैं

दर्द देना आसान है
उभारने में ज़माने लगते हैं

बिछड़ना आसान है
निभाने में ज़माने लगते हैं

कमी निकालना आसान है
तारीफ़ में ज़माने लगते हैं

झूठ बोलना आसान है
सच्चे रहने में ज़माने लगते हैं

हस्ती बिगाड़ना आसान है
बनाने में ज़माने लगते हैं

याद रखना आसान है
भुलाने में ज़माने लगते हैं ॥

©️डॉ.मनीषा मनी
© Dr.Manishaa Mani