...

23 views

⚔️राजपूताना ⚔️
राजस्थान स्यूं हूं म राजस्थान स्युं
मारवाड़ी हूं म केवू हूं शान स्यु
म्हारे प्रदेश री बात ही निराली है
निकले हैं आ बात सबकी जुबान स्युं

जयपुर शहर री म्हारी बात ही निराली है
धोरां आली धरती आ घणी नखराली है
अजमेर शरीफ अठे आवे है सवाली है
देखन लायक अठे खेतां री हरियाली है ।

मेहरानगढ़ म्हारे जोधपुर री शान
आमेर म बसे है जयपुर री जान
घणी मीठी बोली म्हारे अठ री पीछाण
अठे हुव हमेशा शूरवीरों रो बख़ान ।

अठे गावे है कोयल रानी , नाचे है राजा मोर
देवों के देव गणेश बिराजे , बिराजे रणथंबोर
मां करणी बिराजे है लगाओ देशनोक री धोक
सब देवां री अठे महिमा चारो - ओर ।

राजस्थान बीच माय है चारो ओर परकोटा
शिक्षा री प्रधान कहीं जावे है नगरी कोटा
अठे ऑडी भी चाले है और चाले है ऊंट - घोड़ा
लोगां रो पहनावो साफो , धोती और चोला ।
© All Rights Reserved