...

2 views

पीड़ित आधुनिकता
इस दुनिया के कालचक्र में इस वक्त वह दौर आया है
कि मानव ने मानवता के वृक्ष रुपी वन को आधुनिकता की आड़ में इस तरह तड़पाया है
और खुद के ही हाथों से अपनी ही जाति को काल के मुंह में छोड़ा है
पर मानव जाति जैसे-जैसे काल के मुंह में समाएगी मानव की मानवता फिर अपने अस्तित्व के लिए फड़फड़ाएगी
अपनी की हुई भूलों पर पछताएगी और कोई भी तरकीब फिर काम ना आएगी
अगर उस दौर को ना जीना चाहते हो तो मानव की मानवता को न मरने देना ना ही मानव की भूलों के चक्र को आगे बढ़ने देना यह चक्र अगर रुक जाएगा तो फिर मानवता का सुनहरा दौर आएगा और मानवता रुपी वन सदाबहार वन की भांति खील खिलाएगा
© All Rights Reserved