...

6 views

ओन सेल्फ ✨
खुली किताब जेसा जीवन मेरा पूरा,
कभी अच्छा तो कभी बहोत बुरा
.
लोग चर्चे करते हे मेरी शख्सियत,
पे जेसे हो कोई विख्यात मुशहरा
.
मीठी चाशनी में घोल के बोलते वो कड़वे बोल,
पर काटते तो दोनो ही हे चाहे तलवार हो या छूरा
.
खुली किताब के फायदे लेते हैं वो लोग बहोत,
पसंद आया तो पढ़ा कुछ पूरा कुछ अधुरा!!💔🔥💯

🖤🌼✍️प्रगति
© All Rights Reserved