...

37 views

रंग तेरे इश्क़ का
होली के रंगों में नही
हमें बस तेरे इश्क़ के रंग जाना है
मुझमें बस तुम ही तुम दिखो नज़र ऐसा आना है..

कोई न हो बस तेरा साथ
हमारी खुशियों का खज़ाना हैं
तुम हो तो ज़िंदगी खुशियों के हर रंग से रंग जाना है...

तुम श्याम औऱ मुझें राधा
तेरी बन जाना है
होली के दिन मुझें आपके
रंग से खुद को भीगना है
कोई रंग न मिले तो बस माँग में सिंदूर लाल लगाना है...

होंठो को होंठो से कुछ ऐसे छू जाना है
बिन लाली...