...

9 views

मेरा भाई
बचपन से वो मुझे डाटता है
मेरे सारे दुख दर्द को बाटता है
वो मेरी मां की परछाई है
वो थोड़े गुस्से वाला है
लेकिन जैसा भी है मेरा भाई है|

मेरा भाई मेरी जान है
मेरे घर का मान सम्मान है
वो अपनी जिमेदारियों से नहीं भागता है
वो मेरे पापा की भी परछाई है
वो जैसा भी है मेरा भाई है||

मेरी खुशी में ना सही मेरे दर्द में वो रोता है
जब तक मैं ना सोऊ वो भी नहीं सोता है
मां के जैसा दुलार देता है,
वो सचमुच मेरी मां की परछाई है,

वो करता है मुझपर गुस्सा लेकिन
जैसा भी है मेरा भाई है ||

© hema singh __