~ ख़्वाब और हकीक़त ~
एक झूठा ख़्वाबों का जहान
हम बेवजह ही सजाने लगे
अब ये ज़िन्दगी भी हमें
हकीक़त से रूबरू करवाने लगे,
पता नही मुक्कमल हो या ना हो
ये तमाम ख़्वाब मेरे
अपने आशियाने में बैठे
इसको दुनियाँ से हम छिपाने लगे,
बड़े प्यार से बनाया था
सिर छुपाने के लिए ख़्वाबों का...
हम बेवजह ही सजाने लगे
अब ये ज़िन्दगी भी हमें
हकीक़त से रूबरू करवाने लगे,
पता नही मुक्कमल हो या ना हो
ये तमाम ख़्वाब मेरे
अपने आशियाने में बैठे
इसको दुनियाँ से हम छिपाने लगे,
बड़े प्यार से बनाया था
सिर छुपाने के लिए ख़्वाबों का...