...

7 views

फासले क्यूं हैं ?
फासले क्यूं हैं ? ये तो मुझे नहीं पता
लेकिन तेरे बदले- बदले विचार लग रहे है।
मैं कैसे करूं नज़र अंदाज तुझको
मुझे तेरे ख्याल आ रहे हैं।

फासले क्यूं हैं ? ये तो मुझे नहीं पता
लेकिन तेरे बदले बदले मिजाज़ लग रहे हैं।
मैं कैसे बताऊं तुझे अपनी तकलीफ
तू मेरे ही खिलाफ नज़र आ रहा है।

कोशिश करती हूं तेरा साथ छोड़ना
तुझे छोड़ने से पहले तेरे झूठे वादे याद आ रहे हैं।
फासले क्यूं हैं ? ये तो मुझे नहीं पता
लेकिन तू कितना गिर सकता मेरी नजर में
शायद मुझे ये देखने में मज़ा आ रहा है





© priyanka 😉